March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भाजपा पार्षद गिरफ्तार, सरकारी जमीन फर्जीवाड़े का आरोप

Spread the love

Chhattisgarh | BJP councilor arrested, accused of government land fraud

दुर्ग। सरकारी जमीन को फर्जी कागजातों के जरिए अपने नाम कर बेचने के आरोप में भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य जोन अध्यक्ष संतोष नाथ उर्फ जलंधर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वैशाली नगर पुलिस इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।

फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने का आरोप

पुलिस जांच में सामने आया कि पार्षद जलंधर सिंह ने उद्योग विभाग और अन्य की निजी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें अपने नाम रजिस्ट्री कराया और फिर दूसरों को बेच दिया। मामला उजागर होने के बाद वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पहले कांग्रेस, फिर भाजपा में हुआ शामिल

आरोपी पार्षद निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पहले कांग्रेस में शामिल हुआ था और बाद में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली थी।

एक और मामले में पहले से दर्ज है केस

थाना वैशाली नगर में जलंधर के खिलाफ एक अन्य जमीन फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज है। जवाहर नगर सुपेला निवासी प्रार्थी देवनाथ गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कार्तिक नंद शर्मा, पुरुषोत्तम उर्फ अरविंद भाई, राजेंद्र सोनी, हरिश राठौर के साथ मिलकर कोहका वार्ड 14 बाबादीप सिंह नगर की जमीन (खसरा नंबर 5407/4 और 5407/3) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब मुख्य आरोपी जलंधर को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *