Chhattisgarh | अवैध शराब मामले में लापरवाही, कोनी TI निलंबित

Chhattisgarh | Koni TI suspended for negligence in illegal liquor case
बिलासपुर। अवैध शराब के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोनी थाना प्रभारी (TI) नवीन देवांगन ने आरोपियों के पुराने मामलों की जानकारी कोर्ट में पेश नहीं की, जिसके चलते सभी सात आरोपियों को जमानत मिल गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कोनी TI को निलंबित कर दिया है।
महुआ शराब से मौत के बाद हुई थी सख्त कार्रवाई
कुछ दिनों पहले कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से मौत का मामला सामने आया था। घटना के बाद एसपी रजनेश सिंह ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया।
कोर्ट में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं किया गया पेश
पुलिस की ओर से आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को चालान में शामिल नहीं किया गया। इस बीच आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी लगाई, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को जमानत दे दी।
IG ने कोनी TI को ठहराया जिम्मेदार
मामले की जानकारी आईजी डॉ. संजीव शुक्ला तक पहुंची, तो उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कोनी TI नवीन देवांगन को फटकार लगाई और निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। निलंबन के दौरान TI नवीन देवांगन का मुख्यालय रक्षित केंद्र बिलासपुर में रहेगा।