March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Assembly | विधानसभा में उठा धान-चावल का मुद्दा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार से मांगा जवाब

Spread the love

Chhattisgarh Assembly | The issue of paddy and rice was raised in the assembly, former CM Bhupesh Baghel sought an answer from the government

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान उठाव और चावल के उपयोग को लेकर सरकार से सवाल किया। इस पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द निर्णय लेगी। वहीं, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकार की नीतियों को ही जारी रखेगी।

धान उठाव और चावल भंडारण पर चर्चा

भूपेश बघेल ने खरीफ वर्ष 2024-25 में केंद्रीय पूल में धान उठाव और चावल जमा करने का मुद्दा उठाया। इस पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि राज्य सरकार का 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 9 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सवाल

इस दौरान कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने संजारी बालोद में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 2024-25 में उनके क्षेत्र में 2 करोड़ 22 लाख 500.48 टन धान की खरीदी हुई। उन्होंने यह भी पूछा कि इस साल धान खरीदी का लक्ष्य कितना निर्धारित किया गया है।

सरकार ने दिया यह जवाब

मंत्री दयालदास बघेल ने स्पष्ट किया कि धान खरीदी के लिए कोई निश्चित लक्ष्य निर्धारित नहीं किया जाता, बल्कि यह अनुमानित होता है। इस पर विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा कि कृषि रकबे के हिसाब से खरीदी कम क्यों हुई? जवाब में मंत्री ने कहा कि किसानों ने जितना धान बेचा, उतना ही खरीदा गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *