March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन

Spread the love

Chhattisgarh | ED summons former CM Bhupesh Baghel’s son Chaitanya

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 15 मार्च को तलब किया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले सोमवार को ईडी ने बघेल निवास सहित 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ईडी की बड़ी कार्रवाई

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवासों समेत 14 स्थानों पर ईडी की दबिश दी गई थी। ईडी अधिकारियों की टीम ने भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास में छानबीन कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इस दौरान चैतन्य बघेल से पूछताछ भी की गई।

ईडी का दावा, 2161 करोड़ रुपये का घोटाला

ईडी की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह कार्रवाई पीएमएलए (PMLA) के तहत की गई है। ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से जुड़े अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले में कुल 2161 करोड़ रुपये का लेनदेन विभिन्न योजनाओं के जरिए किया गया है।

6 मोबाइल और दस्तावेज जब्त

छापेमारी के दौरान ईडी ने 6 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित जब्त किए हैं। इसके अलावा, नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि ईडी अब इन मोबाइल्स की कॉल डिटेल खंगालेगी, जिससे घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका उजागर हो सकती है।

इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *