March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर

Spread the love

Breaking News | Encounter of gangster Aman Saw

रायपुर। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह एनकाउंटर उस समय हुआ जब रांची पुलिस उसे रायपुर जेल से झारखंड लेकर जा रही थी। रामगढ़ के पास अमन गैंग के बदमाशों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।

हमले का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन इस दौरान अमन के साथियों ने दोबारा पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अमन साव को ढेर कर दिया, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया।

घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और पुलिस अमन गैंग के फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले से अमन साव के भागने की आशंका थी, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फिलहाल, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, और वह झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *