Cg Breaking | भूपेश बघेल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, विधायकों ने भी मोर्चा संभाला

Cg Breaking | Congress workers continue to protest in support of Bhupesh Baghel, MLAs also take charge
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों का प्रदर्शन तेज हो गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बघेल के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।