March 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पवन खेड़ा, दीपक बैज और सचिन पायलट का भाजपा पर हमला

Spread the love

Chhattisgarh | Pawan Khera, Deepak Baij and Sachin Pilot attack BJP

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पवन खेड़ा, दीपक बैज और सचिन पायलट ने अपने-अपने बयान जारी कर इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, “संसद का सत्र शुरू होते ही भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड करवाई है। भाजपा न कांग्रेस को रोक पाएगी, न हमारे किसी नेता को। न डरे हैं, न डरेंगे।”

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे भाजपा की “हताशा” बताया और कहा, “भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।”

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी का छापा भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को कुचलने की यह राजनीति खतरनाक है। कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस नेताओं के तीखे बयानों से साफ है कि पार्टी इस मामले को लेकर आक्रामक रुख अपनाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *