Chhattisgarh | बलरामपुर में पटाखा गोदाम में भीषण आग, 5 लोगों की दम घुटने से मौत

Chhattisgarh | Massive fire at a firecracker warehouse in Balrampur, 5 people died due to suffocation
बलरामपुर। रामानुजगंज के गोदरमना इलाके में सोमवार को एक पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सरहदी क्षेत्र गोदरमना में स्थित इस पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे गोदाम में धुआं भर गया, जिसके चलते दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की बहादुरी –
आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घर की दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन की कार्रवाई –
घटना के बाद प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
इलाके में शोक की लहर –
घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पटाखा गोदाम में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। प्रशासन ने इस घटना के बाद अन्य पटाखा गोदामों की जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।