Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, जिला पंचायत चुनाव टलने पर विपक्ष का वाकआउट

Chhattisgarh | Ruckus in Chhattisgarh assembly, opposition walks out over postponement of district panchayat elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव टालने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस के सदस्य अधिक हैं, वहां चुनाव टाले जा रहे हैं। इस पर नाराज विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया जा रहा है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। दुर्ग में एक जिला पंचायत सदस्य को गायब कर चुनाव निर्विरोध कराया गया।”
विपक्षी सदस्यों को मनाने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पहुंचे, लेकिन विपक्ष ने सरकार से सदन में जवाब की मांग की।