March 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पीसीसी चीफ दीपक बैज ने फिर लगाए जासूसी के आरोप, कहा – “निगरानी और बढ़ी, गाड़ियों पर रखी जा रही नजर”

Spread the love

Chhattisgarh | PCC chief Deepak Baij again made allegations of spying, said – “Surveillance has increased, vehicles are being monitored”

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर जासूसी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी जासूसी और निगरानी खत्म नहीं हुई, बल्कि और बढ़ गई है। सरकारी बंगले में आने वाली सभी गाड़ियों की निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री और डीजीपी को इस संबंध में लिखे गए पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।

प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप

दीपक बैज ने कहा कि जिला पंचायत और जनपद के जीते हुए प्रत्याशियों पर निगरानी रखकर उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनका मोबाइल भी सर्विलांस पर रखा गया है। यहां तक कि बीजेपी नेता भी अब उनसे बात करने से डर रहे हैं।

सेक्स CD मामले में भूपेश बघेल को मिली क्लीन चिट पर बोले बैज

पीसीसी चीफ ने सेक्स CD मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्लीन चिट मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे न्याय की जीत बताते हुए केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

दिल्ली जाएंगे पंचायत चुनाव और ED कार्रवाई की रिपोर्ट लेकर

दीपक बैज ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने पंचायत चुनाव और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वे इन मुद्दों की पूरी जानकारी लेकर दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है।

ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारियों को कांग्रेस भवन भेजकर नौ घंटे तक पूछताछ की गई। बलौदाबाजार के जीते प्रत्याशियों को बलौदाबाजार आगजनी मामले में फंसाने और धमकाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे चिट्ठा निकालकर खुद अध्यक्ष बना रहे हैं।

दीपक बैज ने कहा कि वे सभी संबंधित रिपोर्ट लेकर पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे और मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *