March 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Tragic accident in Korba | नशे में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार 16 वर्षीय किशोर को रौंदा, मौके पर मौत

Spread the love

Tragic accident in Korba | Drunk truck driver ran over a 16-year-old boy riding a scooter, he died on the spot

कोरबा। कोरबा-सक्ती मार्ग पर भैसमा बाजार चौक के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान परमेश्वर कंवर (16 वर्ष), निवासी बेंदरकोना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, परमेश्वर अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक कपड़ा दुकान में आया हुआ था। जब उसके परिजन दुकान के अंदर कपड़े खरीद रहे थे, तब वह बाहर स्कूटी में बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी तेज गति से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक उसे टक्कर मारते हुए सीधा एक दीवार से जा टकराया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही परमेश्वर की मौत हो गई।

ट्रक चालक नशे में, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मासूम बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *