Chhattisgarh | रायपुर और जगदलपुर में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, रामा स्टील ग्रुप के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

Chhattisgarh | Big Income Tax action in Raipur and Jagdalpur, raids on more than 10 locations of Rama Steel Group
रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में रायपुर, जगदलपुर और सतना में ग्रुप के ऑफिस, फैक्ट्री और अन्य स्थानों पर आयकर अधिकारियों की टीमें पहुंची हैं।
सूत्रों के अनुसार, करीब 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है, जहां अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच करना बताया जा रहा है।
फिलहाल आयकर विभाग ने छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस बीच, छापेमारी की खबर से संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मचा हुआ है, और स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है।