March 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में 5 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, कांग्रेस ने कसी कमर, पर्यवेक्षक नियुक्त

Spread the love

Chhattisgarh | District Panchayat President election in Chhattisgarh on March 5, Congress tightens its belt, appoints observers

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 5 मार्च को होगा। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी सभी 33 जिलों और नगरीय निकायों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इसके अलावा, सभापति, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए भी पार्टी ने पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की है।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी –

पार्टी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रायपुर जिला पंचायत और नगर निगम के लिए प्रतिमा चंद्राकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अन्य जिलों में निम्नलिखित नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है :

बिलासपुर – प्रमोद दुबे
दुर्ग – सुबोध हरितवाल
सरगुजा – प्रेमसाय टेकाम
जगदलपुर – राजेश तिवारी

चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज –

जिला पंचायतों और नगरीय निकायों के इन महत्वपूर्ण चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *