April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप, लिफ्ट से मिली मरीज की लाश

Spread the love

Chhattisgarh | Serious allegations of negligence on hospital management, dead body of patient found in lift

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की बंद पड़ी लिफ्ट से एक मरीज की लाश बरामद हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मरीज पिछले दस दिनों से लापता था और अब उसकी लाश सीधे लिफ्ट में पाई गई है।

लिफ्ट से मिली लाश, अस्पताल में मचा हड़कंप

मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर में पिछले 2-3 दिनों से बंद पड़ी लिफ्ट के पास से लगातार दुर्गंध आ रही थी। जब अस्पताल प्रबंधन ने चूहे पकड़ने वाली टीम को जांच के लिए बुलाया, तो जब बंद लिफ्ट खोली गई, तो वहां नीचे एक युवक की लाश पड़ी मिली।

मृतक की पहचान और लापता होने की कहानी

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रकाश इजागिरी (40 वर्ष) है, जो बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का निवासी था। वह मानसिक रूप से बीमार था और उसके परिजन उसे 16 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। उसे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज तीसरी मंजिल पर चल रहा था। लेकिन 20 फरवरी को वह अचानक लापता हो गया था।

लापरवाही के आरोपों में अस्पताल प्रबंधन

इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मरीज के लापता होने के बाद न तो सीसीटीवी फुटेज देखी गई और न ही उसे खोजने का कोई गंभीर प्रयास किया गया। साथ ही, सवाल उठाए जा रहे हैं कि बंद पड़ी लिफ्ट के पास सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *