March 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Congress’s Protest Against ED | ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल

Spread the love

CG Congress’s Protest Against ED | Congress’s ruckus across the state against ED’s action

रायपुर। प्रदेशभर में आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गार्डन चौक में भाजपा और ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बस्तर में लोहा निकालने की फैक्ट्री स्थापित करने जा रही है, जिसका विरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, दीपक बैज सहित अन्य नेताओं ने किया। भाजपा ने ईडी का सहारा लेकर लखमा को जेल भिजवा दिया और दीपक बैज के घर की पुलिस रेकी कर रही है, जो बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि वे ईडी की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *