March 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Crime | बछड़े की निर्मम हत्या, शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh Crime | Brutal murder of calf, body was thrown in a sack and thrown in drain, accused arrested

भिलाई। छत्तीसगढ़ के सुपेला क्षेत्र के भारत माता चौक कृष्णा नगर में एक बछड़े की बेरहमी से हत्या करने के मामले में 28 वर्षीय संतू टंडन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित ने अपने पड़ोसी के बछड़े को घर से भगाने के बजाय बेरहमी से मार डाला और शव को नाले में फेंक दिया।

बाइक चढ़ाने की कोशिश, पत्थर और ब्लेड से हत्या

शिकायतकर्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि उनकी गाय ने चार महीने पहले बछड़े को जन्म दिया था। 25 फरवरी को वह बछड़ा आरोपित संतू टंडन के घर में घुस गया। इस पर संतू ने पहले बछड़े पर अपनी बाइक चढ़ाने की कोशिश की। जब बछड़ा बच गया, तो उसने बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद भी जब बछड़ा तड़पता रहा, तो संतू ने हेक्सा ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका

हत्या के बाद संतू ने बछड़े के शव, पत्थर और ब्लेड को एक प्लास्टिक की बोरी में भरा और साइकिल से गांधी मोहल्ला कोसा नाला ले जाकर फेंक दिया।

शिकायतकर्ता को संतू पर संदेह हुआ, तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने भेजा जेल

सुपेला पुलिस ने संतू टंडन के खिलाफ क्रूरता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पशु क्रूरता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *