Chhattisgarh | CGBSE बोर्ड परीक्षा 2025, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की तैयारी तेज, कलेक्टर-SP को निर्देश

Chhattisgarh | CGBSE Board Exam 2025, preparations for high school and higher secondary examinations intensified, instructions to Collector-SP
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी। हायर सेकेंडरी परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक और हाईस्कूल परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगी। परीक्षाओं के सुरक्षित और सुचारु संचालन को लेकर CGBSE चेयरमैन रेणु पिल्ले ने कलेक्टर और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे हैं।
सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर निर्देश
CGBSE ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और नकल पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सुनिश्चित किया जाए और गोपनीय सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए।
प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के निर्देश –
गोपनीय सामग्री की सुरक्षा : परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती होगी।
निरीक्षण दलों का गठन : परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए उड़नदस्ते और विशेष निरीक्षण दल तैनात किए जाएंगे।
थानों में गोपनीय सामग्री: परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों को निकटतम पुलिस थाने/चौकी में रखा जाएगा और सख्त निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी : ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं नजदीकी पुलिस थानों में जमा की जाएंगी और बाद में उन्हें जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा।
मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान भी सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
परीक्षा के दौरान सख्ती –
CGBSE ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। परीक्षा केंद्रों के आसपास अवांछनीय तत्वों को प्रवेश न देने के लिए पुलिस बल को अलर्ट किया गया है।
मानदेय और सुविधाएं –
निरीक्षण दल और परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को मंडल द्वारा मानदेय दिया जाएगा। परीक्षा कार्य में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को भी क्षतिपूर्ति दी जाएगी, यदि कोई अनहोनी घटना होती है।
CGBSE ने जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि परीक्षाओं के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।