February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कांकेर पंचायत चुनाव में बवाल, मतगणना के बाद हिंसा, मतदान दल पर हमला, पूर्व सरपंच गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | Ruckus in Kanker Panchayat elections, violence after counting of votes, attack on polling party, former sarpanch arrested

कांकेर। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में हिंसा भड़क उठी। 17 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद, सरपंच प्रत्याशी रूखमणी कौसम के समर्थकों ने चुनाव परिणाम से असंतुष्ट होकर मतदान दल को बंधक बना लिया और मतपेटी लूटने का प्रयास किया।

रूखमणी कौसम शुरुआती रुझानों में आगे थीं, लेकिन अंतिम मतगणना में हार गईं। नतीजे सामने आते ही उनके समर्थकों ने गुस्से में मतदान दल पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी उग्र भीड़ के हमले का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई का वीडियो सामने आया, जिसने मामले को और तूल दे दिया।

40 से अधिक लोगों पर FIR, पूर्व सरपंच गिरफ्तार

पुलिस ने हिंसा में शामिल पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी, रोहित नेताम समेत 40 से अधिक लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सख्त कार्रवाई के आदेश

डीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *