Chhattisgarh | शिक्षक और ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या

Chhattisgarh | Teacher and villager murdered by Naxalites
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्सलियों ने शिक्षक और एक ग्रामीण का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र के राजस्व जिला बीजापुर की बताई जा रही है, जहां नक्सलियों ने दोनों को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया।
शिक्षा दूत और ग्रामीण को बनाया निशाना
मृतकों की पहचान शिक्षा दूत बामन कश्यप और ग्रामीण अनीश राम के रूप में हुई है। बामन कश्यप अबूझमाड़ के तोडमा गांव में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही तुसवाल पंचायत के तोडमा गांव के निवासी थे।
नक्सलियों ने गला घोंटकर ली जान
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले दोनों को किडनैप किया और फिर बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना को नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है।
गांव में फैली दहशत, सुरक्षा बल अलर्ट
घटना के बाद इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।
यह घटना बताती है कि शिक्षा और विकास के खिलाफ खड़े नक्सली, शिक्षकों तक को नहीं बख्श रहे। अब सवाल यह है कि सरकार और प्रशासन इन चुनौतियों से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगा?