CG Covid-19 : थाना प्रभारी व 2 बच्चें कोरोना पॉजिटिव, अब तक 37 मरीजों की पुष्टि, मेडिकल स्टॉफ और बीएसएफ के जवान भी शामिल
1 min readरायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच भिलाई से 12 और बलरामपुर से 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले रायपुर से भी पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और उनके दो बच्चे भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा एक ट्रैफिक का जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके साथ ही एम्स के डॉक्टरों सहित 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में आज बीएसएफ के 7 जवान और 4 मेडिकल स्टाफ सहित 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बलरामपुर जिले के महराजगंज के पंचायत सचिव और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया गया कि पंचायत सचिव की बेटी कुछ दिनों पहले ही लौटी थी। वहीं, सचिव की मां की तीन दिन पहले मौत हो गई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद अब प्रशासन सचिव के घर आने जाने वाले लोगों की सूची बना रही है। बता दें कि प्रदेश में आज मिले नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
होम क्वारेंटाइन पर थे थाना प्रभारी
रायपुर से भी पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के बिहार के मुजफ्फपुर से आए सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी को होम क्वारेंटाइन करने के साथ थाना को सील कर सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा थाना में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।
सात दिन पहले छुट्टी में था जवान
रायपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ट्रैफिक जवान भनपुरी ट्रैफिक थाने में कार्यरत था। तबियत ठीक नहीं लगने की वजह से सात दिन से छुट्टी में था। खुद से जवान ने टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइन के पीछे में मकान में निवासरत जवान ने सात दिन पहले अपने बच्चों को साले के घर भेज दिया था, अभी पत्नी के साथ थी। अब पत्नी का भी टेस्ट कराया जाएगा।