February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 24 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1.50 लाख करोड़ के बजट पर रहेगी नजर!

Spread the love

Chhattisgarh | Budget session will start from February 24, the budget of Rs 1.50 lakh crore will be in focus!

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा होने की संभावना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संकेत दिए हैं कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति देगा और कई महत्वपूर्ण पहल की जाएगी।

बजट का आकार होगा ऐतिहासिक

माना जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट 1.50 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है, जो राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, “पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने मजबूत आधार स्थापित किया है। जीडीपी ग्रोथ और कर राजस्व में वृद्धि के साथ बजट का आकार भी बड़ा होगा, जिससे राज्य को और आगे ले जाने की रणनीति बनेगी।”

22 फरवरी को कैबिनेट बैठक, 24 फरवरी से बजट सत्र

नई योजनाओं और विकास कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 22 फरवरी को कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें नए बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।

सत्र के दौरान उठेंगे अहम मुद्दे

विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की ओर से कुल 1,862 सवाल पेश किए गए हैं, जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर सवाल-जवाब होंगे।

बजट सत्र को लेकर प्रदेशभर में उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि इस बार की घोषणाएं राज्य के आर्थिक भविष्य को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *