February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सीईजीआईएस और TRI के साथ एमओयू से छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक दक्षता और ग्रामीण विकास में सुधार की उम्मीद

Spread the love

Chhattisgarh | MoU with CEGIS and TRI expected to improve administrative efficiency and rural development in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स (CEGIS) और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (TRI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुए इस एमओयू के बाद प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और नीति-निर्माण में क्रांतिकारी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचाना है। इस एमओयू से ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।”

सीईजीआईएस और TRI के साथ हुए इस समझौते से छत्तीसगढ़ में न केवल प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण सुधार होंगे।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा, “इस एमओयू के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सुशासन की परिकल्पना साकार होगी और राज्य की जनता को योजनाओं का त्वरित और प्रभावी लाभ मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग, CEGIS और TRI के प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह साझेदारी राज्य में प्रशासनिक सुधारों की नई राह खोलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *