February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पूर्व सीएम भूपेश बघेल के फार्म हाउस में चोरी, ये सामान ले उड़े ..

Spread the love

Chhattisgarh | Theft in the farm house of former CM Bhupesh Baghel, these items were taken away..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अमलेश्वर पुलिस ने फार्म हाउस के चौकीदार नरोत्तम यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरों ने तोड़ा ताला, सिंचाई उपकरण ले उड़े

चौकीदार ने पुलिस को बताया कि फार्म हाउस में धान की बुआई का काम चल रहा है और सिंचाई के लिए एक कमरे में पाइप व अन्य सामान रखा गया था। मंगलवार रात चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर 5 पीतल के नल, बिजली का कटआउट, काले रंग के वायर और खेत में लगा केबल चोरी कर लिया। चोरी की कुल अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये बताई जा रही है।

चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

बुधवार सुबह जब चौकीदार रोजाना की तरह फार्म हाउस पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला, जिससे चोरी का पता चला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अमलेश्वर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *