February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Crime | युवक की गोली मारकर हत्या, घटना स्थल से बंदूक की गोली और एक कार बरामद

Spread the love

CG Crime | Youth shot dead, gun bullet and a car recovered from the incident site

रायपुर। सारंगढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री का मजदूर बताया जा रहा है।अज्ञात आरोपियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। घटना स्थल से बंदूक की गोली और एक कार को पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस जांच में जुटी

मौके पर एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव का अपने कब्जे में लिया। पुलिस का दावा है कि मामले में संलिप्तआरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस जल्द कर लेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़करदेखा जा रहा है।

इलाके में सनसनी

गोली मारकर हुई इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी मची है। लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियोंकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *