February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Municipal Corporation Election | कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने किया मतदान

Spread the love

Raipur Municipal Corporation Election | Congress mayor candidate Deepti Dubey casts her vote

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, जबकि भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, जिसमें मेयर पद के लिए 16 उम्मीदवार और 70 वार्डों के पार्षद पद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है।

मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन भी सक्रिय है। सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल के कर्मचारियों को नींबू-पानी और गुलाब का फूल देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। रायपुर जिले में 136 सेक्टर ऑफिसर और नगर निगम क्षेत्र में 104 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।

रायपुर में कुल मतदाता-

– कुल मतदाता: 10,36,118
– पुरुष मतदाता: 5,18,954
– महिला मतदाता: 5,16,908
– तृतीय लिंग मतदाता: 256

शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा, जिसके बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी और रायपुर नगर निगम का नया नेतृत्व तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *