CBSE-ICSE Exams 2020 : आईसीएससी ने 10th-12th के छात्रों को दिए 2 ऑप्शन, सीबीएसई परीक्षा पूरी तरह रद्द
1 min read
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने CBSE-ICSE की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दे दी है। वहीं बताया गया है दोनों बोर्ड के रिजल्ट जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब वैकल्पिक होंगी। वहीं इसी को देखते हुए ICSE ने कोर्ट में कहा, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन छात्रों को नंबर देने का तरीका सीबीएसई से थोड़ा अलग होगा।
इससे संबंधित नोटिफिकेशन एक हफ्ते के भीतर जारी कर दिया जाएगा। वहीं इस बीच, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि यदि कक्षा 12वीं के छात्र वैकल्पिक परीक्षा के लिए आते हैं, तो प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा। “कक्षा 12 के छात्रों को स्कोर में सुधार करने के लिए वैकल्पिक परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
बता दें, कक्षा 12वीं के लिए, केवल 12 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा शेष है। सीबीएसई सचिव ने कहा कि अगर सरकार अनुमति देती है तो हम 12 दिनों में उन सभी बची हुई परीक्षाओं को करवाने के लिए तैयार हैं।
सीबीएसई और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को बताया कि 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। छात्रों को अब इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, वहीं सीबीएसई 12वीं के छात्र-छात्राओं को दो विकल्प दिए गए हैं या तो वे आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर मार्क्स पाएं या फिर बाद में परीक्षा में शामिल हों। सरकार और सीबीएसई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी थी।