February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | प्रशासन की चुनावी तैयारियां हुई पूरी ! RO ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल को किया रवाना, मतदाताओं को लुभाएगा आदर्श मतदान केंद्र…..

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:– नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। सोमवार सुबह रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान, एडिशनल एसपी के.डी पटेल, एसडीओपी अरुण नेताम व थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र चौहान समेत अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस सम्बंध में केशकाल एसडीएम सह रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान ने बताया कि केशकाल नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। मुख्य रूप से मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पीने का पानी, टेंट, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए NCC व NSS के स्वयंसेवक स्वैच्छिक सहयोग दे रहे हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मदद भी ली जा रही है। सुरडोंगर स्कूल को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां महिलाओं के लिए पृथक से व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही आदर्श मतदान केंद्र को आकर्षक बनाने के लिए छिंद पेड़ के पत्तों से प्रवेश द्वार बनाया गया है, साथ ही बस्तर के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रतिकृतियां बनाई गई है। इसके साथ ही हमारी पूरी टीम सभी मतदान केंद्रों की सतत मोनिटरिंग भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *