February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 31 नक्सलियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Spread the love

Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah’s big statement after the killing of 31 Naxalites

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा 31 नक्सलियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा, ताकि किसी भी नागरिक को अपनी जान न गंवानी पड़े।”

सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और महत्वपूर्ण जीत मिली है। बीजापुर में सुरक्षाबलों के इस अभियान में 31 नक्सली मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए हैं। शाह ने इसे “नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम” बताया।

शहीद जवानों को नमन

अमित शाह ने ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए दो बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “देश हमेशा इन वीर जवानों का ऋणी रहेगा। मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

नक्सलवाद के अंत की रणनीति

गृह मंत्री ने दोहराया कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में सुरक्षा बल लगातार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अभियान और तेज होगा और 2026 तक देश पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा।

बीजापुर की यह कार्रवाई दर्शाती है कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ ‘Zero Tolerance’ की नीति पर काम कर रही है। आने वाले समय में और सख्त अभियान चलाकर इस समस्या का पूरी तरह समाधान किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *