February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | महाकुंभ से छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार, 4 की दर्दनाक मौत, 6 घायल

Spread the love

Chhattisgarh | Devotees returning from Mahakumbh to Chhattisgarh meet in Bolero accident, 4 tragically die, 6 injured

रायपुर/सोनभद्र। महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ, जिसमें बोलेरो सवार 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद रायपुर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान लक्ष्मीबाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष) और सुरेंद्री देवी (32) शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *