February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कुंभ स्नान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान – “मैं नहीं जाऊंगा, कांग्रेस विधायकों को स्वतंत्रता”

Spread the love

Chhattisgarh | Leader of Opposition Charandas Mahant’s big statement regarding Kumbh Snan – “I will not go, freedom to Congress MLAs”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुंभ स्नान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को 13 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने साफ शब्दों में कहा कि वे कुंभ स्नान के लिए नहीं जाएंगे, हालांकि कांग्रेस के अन्य विधायक इस निर्णय को लेकर स्वतंत्र हैं।

“कुंभ स्नान दिखावे का विषय नहीं” – चरणदास महंत

चरणदास महंत ने कुंभ स्नान को लेकर कहा, “मैं अपनी निजी व्यस्तता के चलते कुंभ स्नान के लिए नहीं जाऊंगा। जो कांग्रेस विधायक जाना चाहते हैं, वे स्वतंत्र हैं। हम पहले भी कुंभ स्नान करते रहे हैं और वहां जाने वालों के भोजन-आवास की व्यवस्था भी करते रहे हैं। कुंभ स्नान करना या नहीं करना दिखावे का विषय नहीं है।”

नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत

चरणदास महंत ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस की स्थिति कोरबा, चिरमिरी और अंबिकापुर में काफी अच्छी है। उन्होंने दावा किया कि रायगढ़ में भी कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है और आगामी चुनाव में पार्टी को बेहतर परिणाम मिलेंगे।

“टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर कोई विवाद नहीं”

डॉ. चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरे सामूहिक नेतृत्व की परिभाषा में सभी नेता आते हैं। यह अलग बात है कि कुछ लोगों ने जल्दी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मेरे बयान को सही तरीके से नहीं समझा। कांग्रेस संगठित होकर चुनाव लड़ रही है और अच्छे परिणाम सामने आएंगे।”

राजनीतिक सरगर्मी तेज, कांग्रेस में मंथन जारी

छत्तीसगढ़ में कुंभ स्नान और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, जहां एक ओर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सांसदों और विधायकों को कुंभ स्नान का न्योता दिया, वहीं कांग्रेस के भीतर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा किस तरह राजनीतिक तूल पकड़ता है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *