February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Horrific Accident on Raipur VIP Road | नशे में धुत कार सवार ने तीन युवकों को मारी टक्कर, रूसी युवती समेत दो गिरफ्तार

Spread the love

Horrific Accident on Raipur VIP Road | Drunken car rider hits three youths, two including Russian girl arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर आधी रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। टक्कर मारने वाली कार में एक युवक और एक रूसी (रशियन) युवती सवार थे, जो नशे में धुत बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद युवती ने मौके पर हंगामा किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार –

तेलीबांधा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार युवक और रूसी युवती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश –

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि वीआईपी रोड पर अक्सर तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस पर सख्त नियंत्रण नहीं हो रहा। पुलिस से मांग की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों को और कड़ा किया जाए ताकि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

पुलिस जल्द ही घायलों की पहचान सार्वजनिक करेगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *