Chhattisgarh | 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी, सुबह की पाली में होंगी परीक्षा
1 min readChhattisgarh | Time table released for 5th and 8th board exams, exams will be held in the morning shift
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इस बार 5वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी, जबकि 8वीं की परीक्षा भी उसी दिन से होगी। दोनों ही परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी।
यह घोषणा छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है, जो परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। विभाग ने परीक्षा के समय और अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।