Chhattisgarh | कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बीजेपी पर तंज, पुराने वादे पूरे करने की सलाह दी
1 min readChhattisgarh | Congress President Deepak Baij takes a jibe at BJP, advises to fulfill old promises
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर तीखा बयान देते हुए कहा कि पहले यह बताएं कि अब तक कितने वादे किए हैं और कितने पूरे किए हैं। उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि पहले पुराने वादों को पूरा करें, फिर नए वादों की घोषणा करें।
पत्रकारों से बातचीत में दीपक बैज ने बागी होकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर भी टिप्पणी की और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही, उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की बढ़ती प्रचार गति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जबरदस्त माहौल बन रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रचार अभियान की कमान संभालने पर बैज ने सवाल उठाया कि एक साल में बीजेपी सरकार ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में क्या किया है? बैज ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी आगामी चुनाव में जनता को झूठे वादों के सहारे लुभाने की कोशिश कर रही है।