Chhattisgarh | निर्वाचन ड्यूटी में असमर्थता और लापरवाही पर बेमेतरा के शिक्षकों को नोटिस जारी
1 min readChhattisgarh | Notice issued to teachers of Bemetra on inability and negligence in election duty
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में शिक्षा विभाग के पदस्थ शिक्षकों पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने तीन प्रधान पाठकों और दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये सभी शिक्षक निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कार्रवाई का शिकार हुए हैं।
तीन प्रधान पाठकों पर नोटिस
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत मतदान दलों के प्रशिक्षण में लापरवाही और उदासीनता के कारण कलेक्टर ने सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द), और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है, और यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता, तो इनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
दो शिक्षकों पर भी कार्रवाई
इसके अलावा, एलबी गेंदराम डेहरे (शिक्षक, ग्राम जोगीपुर) और चन्द्रिका प्रसाद (शिक्षक, ग्राम खैरझिटी) द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में असमर्थता व्यक्त करने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन शिक्षकों को भी 24 घंटे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, और यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ भी एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर की सख्त चेतावनी
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी जिम्मेदारी से करने की चेतावनी दी गई है।