January 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | राम वन गमन पथ विवाद ! जांच के लिए अजय चंद्राकर के नेतृत्व में बनी 7 सदस्यीय कमेटी

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Ram forest path dispute! 7 member committee formed under the leadership of Ajay Chandrakar for investigation

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए सरकार ने सोशल ऑडिट कमेटी का गठन किया है। यह मामला भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान उठाया था।

कमेटी के अध्यक्ष अजय चंद्राकर होंगे, और इसमें 7 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें तीन पुरातत्ववेत्ता भी हैं। सरकार ने यह कदम एक साल पहले बजट सत्र में दिए गए आश्वासन को पूरा करने के लिए उठाया है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। अब आगामी सत्र से पहले सरकार ने इस कमेटी का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी है।

कमेटी का मुख्य उद्देश्य राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और गड़बड़ियों का पता लगाना है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के नतीजे क्या आते हैं और सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *