Chhattisgarh | पटवारियों की हड़ताल खत्म, आज से फिर शुरू होंगे ऑनलाइन राजस्व कार्य
1 min readChhattisgarh | Patwaris’ strike ends, online revenue work will start again from today
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन कामों को लेकर जारी पटवारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। जनता की परेशानियों और आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। अब प्रदेशभर में राजस्व से जुड़े कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
राजस्व मंत्री का बयान –
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारियों के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, “यह निर्णय आम जनता के हित में लिया गया है, और अब राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी।”
ऐसे बढ़ी थी मांगें –
पटवारी संघ ने शासन से संसाधनों की मांग को लेकर 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम शुरू किया था। मांग पूरी न होने पर 15 दिसंबर से ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार किया गया। इसके बाद 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारी हड़ताल पर चले गए थे और सभी व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए थे।
जनता को मिलेगी राहत –
हड़ताल खत्म होने से अब खसरा, बी-1, नामांतरण, विभाजन जैसे राजस्व कार्यों में तेजी आएगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। पटवारी संघ ने सरकार से वादा किया है कि भविष्य में भी जनता के हितों को प्राथमिकता देंगे।