Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुमारमंगलम बिड़ला से की मुलाकात, निवेश पर चर्चा
1 min readChhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai met Kumarmangalam Birla, discussed investment
मुंबई/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट के दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमारमंगलम बिड़ला से मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योगों के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के लिए तैयार की गई नीतियों और निवेशकों को दिए जा रहे प्रोत्साहनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अनुकूल माहौल और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, जो उद्योगपतियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। बैठक में राज्य की औद्योगिक प्रगति और रोजगार के नए अवसरों पर भी जोर दिया गया।