Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का आदेश, NRDA की एलॉटमेंट कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Chhattisgarh | Chhattisgarh High Court’s order, instructions to register FIR against NRDA’s allotment committee
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एलॉटमेंट कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह मामला तब सामने आया जब पाया गया कि एक भूमि आवंटन का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद एलॉटमेंट किया गया।
कोर्ट ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए NRDA के सीईओ और सहायक प्रबंधक को भी कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट का यह निर्णय प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और कानूनी प्रक्रियाओं के प्रति उसकी गंभीरता पर सवाल उठाता है।
यह आदेश NRDA के अधिकारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आया है, जो भविष्य में कानूनी प्रावधानों और प्रक्रिया के पालन में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता को दर्शाता है।