January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा निलंबित, अवैध पैसों के लेन-देन के आरोप में कार्रवाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Food safety officer Ehsan Tigga suspended, action taken on charges of illegal money transactions

रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से पैसों का लेन-देन किया। इस गंभीर आरोप के बाद सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तिग्गा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तिग्गा के निलंबन के आदेश जारी किए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि विभाग इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच करेगा। यह कार्रवाई विभाग की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की जिम्मेदारी को लेकर सरकार की स्पष्ट नीतियों को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *