January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Crime | हेयर स्टाइल को लेकर विवाद, छात्र की हत्या

1 min read
Spread the love

CG Crime | Dispute over hair style, student murdered

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में हेयर स्टाइल को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र ने 17 साल के साथी छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी दोनों कक्षा नौवीं के छात्र हैं।

कैसे हुआ विवाद? –

पिछले एक सप्ताह से हेयर स्टाइल को लेकर दोनों छात्रों के बीच बहस चल रही थी। आज सुबह स्कूल जाते समय फिर से दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्साए आरोपी छात्र ने चाकू से 17 वर्षीय छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम –

घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार –

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद महज हेयर स्टाइल को लेकर हुआ था।

इलाके में फैली सनसनी –

घटना के बाद प्रेमनगर इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है और स्कूलों में छात्रों के व्यवहार पर सख्त निगरानी की मांग की है।

पुलिस की अपील –

पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील की है कि बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें और आपसी विवादों को सुलझाने में समझदारी दिखाएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *