Chhattisgarh | रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी
1 min readChhattisgarh | Major raid of Income Tax Department in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने आज सुबह कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। अमलीडीह स्थित लॉ विस्टा कॉलोनी के बंगला नंबर 128 समेत कई बड़े ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की टीम सुबह 5:30 बजे से जांच में जुटी हुई है।
बड़े कारोबारियों के ठिकाने निशाने पर –
इस छापेमारी के तहत कई निर्माण कंपनियों और रेलवे ठेकेदारों के घरों और ऑफिसों पर कार्रवाई की गई है। RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के घर और उनके ऑफिस पर भी IT टीम ने छापा मारा है। इसके साथ ही संजय अग्रवाल के भाई, जो रेलवे ठेकेदार हैं, के घर पर भी कार्रवाई जारी है।
लॉ विस्टा कॉलोनी पर फोकस –
अमलीडीह के लॉ विस्टा कॉलोनी के बंगला नंबर 128 में आयकर विभाग की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। यहां आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
रेलवे और निर्माण क्षेत्र पर नजर –
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने यह छापेमारी निर्माण कंपनियों और रेलवे परियोजनाओं में वित्तीय गड़बड़ियों के शक में की है।
रायपुर में चल रही इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी का इंतजार है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज और जानकारी हाथ लगी हैं।