January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | बीजापुर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 12 नक्सली !

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Security forces killed 12 Naxalites in Bijapur!

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना सीमा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा बटालियन की विभिन्न टुकड़ियों और केरिपु 229 के जवानों की संयुक्त कार्रवाई से किया गया।

सुबह से जारी मुठभेड़ –

सुबह 9 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। मारूढ़बाका और पुजारी कांकेर इलाके के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

नक्सलियों के बड़े नेताओं की मौजूदगी –

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पहले से थी। इसके आधार पर सुरक्षा बलों ने सटीक योजना बनाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन में तेलंगाना के ग्रेहाउंड्स के जवान भी शामिल हैं।

पिछले दिनों भी बड़ी कार्रवाई –

चार दिन पहले, नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था।

जवानों का बड़ा ऑपरेशन –

यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ते माओवादी हमलों का जवाब है। बीजापुर, सुकमा, और दंतेवाड़ा जिलों के सुरक्षाबल समन्वय से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

स्थिति पर नजर –

फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी कर रहे हैं। जवानों का कहना है कि इस ऑपरेशन में और भी बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।

नक्सलियों के लिए झटका –

यह कार्रवाई नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका है, जो इन इलाकों में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों की इस सफलता से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *