Cg News | कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई : भूपेश बघेल
1 min readCG News | Kawasi Lakhma’s arrest was an act of revenge: Bhupesh Baghel
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया। सुबह पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे लखमा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है।
भूपेश बघेल का आरोप: “बदले की भावना से कार्रवाई” –
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लखमा की गिरफ्तारी को “बदले की भावना” बताया। उन्होंने लिखा: “पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी लखमा जी के साथ खड़ी है।”