January 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Municipal Body Elections In Chhattisgarh | कांग्रेस ने 114 नगर पंचायतों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए

1 min read
Spread the love

Municipal Body Elections In Chhattisgarh | Congress appointed observers for 114 Nagar Panchayats

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस ने 114 नगर पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इन पर्यवेक्षकों को अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के लिए प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

उम्मीदवार चयन में होगी पारदर्शिता

पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को सौंपी जाएगी, जिससे सही और योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रक्रिया से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया है।

चुनाव की तैयारियों में तेजी

कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में तेजी लाते हुए यह कदम उठाया है। पर्यवेक्षकों को क्षेत्रीय राजनीतिक स्थिति का गहराई से आकलन करने और योग्य उम्मीदवारों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं।

संगठनात्मक मजबूती का प्रयास

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि यह प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने में भी मदद करेगी।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, और कांग्रेस का यह कदम चुनावी रणनीति को धार देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *