Chhattisgarh | विनोद शर्मा पर हमले का मास्टरमाइंड काकीनाड़ा से गया पकड़ा, फरार आरोपियों की तलाश तेज
1 min readChhattisgarh | Mastermind of attack on Vinod Sharma caught from Kakinada, search for absconding accused intensified
दुर्ग. भिलाई-3 में पिछले साल प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। प्रोबीर शर्मा अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ काकीनाड़ा में छिपा हुआ था।
यह घटना 19 जुलाई 2024 को हुई थी, जब प्रोफेसर विनोद शर्मा (57) को 6 हमलावरों ने बाइक से रास्ता रोक कर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा था। इस हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और प्रोबीर शर्मा के खिलाफ छानबीन कर रही थी।
पुलिस ने पहले से ही तीन आरोपियों, प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था। अब मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और उसकी पत्नी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा तीन और आरोपी, शिवम मिश्रा, धीरज वस्त्रकार और अन्य फरार चल रहे हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है, और आरोपियों से पूछताछ के बाद नए खुलासे हो सकते हैं।