Chhattisgarh | “परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ की दो बेटियां करेंगी प्रधानमंत्री से संवाद
1 min readChhattisgarh | Two daughters of Chhattisgarh will interact with the Prime Minister in “Pariksha Pe Charcha”
रायपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की दो प्रतिभावान छात्राओं का चयन हुआ है। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से कु. स्नेहा मेश्राम और सरगुजा जिले के सलका पतराटोवी से कु. गुनगुन गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगी।
यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। चयनित छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री से संवाद करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह अवसर हमारे जीवन को नई दिशा देगा और हमें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिलेगी।”
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वंदना शर्मा ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटियों का चयन होना राज्य के लिए सम्मान की बात है। यह कार्यक्रम छात्रों को मानसिक मजबूती और प्रेरणा प्रदान करेगा।”
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने भी छात्राओं को बधाई दी और इस चयन को पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अनुभव छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के साथ संवाद करेंगे। कु. स्नेहा मेश्राम और कु. गुनगुन गुप्ता ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “यह अवसर हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की नई ऊर्जा देगा।”