Three-day Farmers’ Conference Begins | धान के साथ सब्जी और फलों के उत्पादन में अग्रणी बनेगा छत्तीसगढ़ : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
1 min readThree-day Farmers’ Conference Begins | Chhattisgarh will become leader in production of vegetables and fruits along with paddy: Union Minister Shivraj Singh Chauhan
रायपुर। दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही धान के साथ सब्जी और फलों के उत्पादन में भी देश का अग्रणी राज्य बनेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी उपस्थित होकर प्रदेश की प्रगति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि के साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 203 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन और अनुदान प्रदान कर रही है। इस दौरान प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन भी किया गया। साथ ही प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के किसानों को 3100 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य भी साझा किया।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान नई तकनीकों को अपनाकर समृद्ध हो रहे हैं। किसान सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ और उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सम्मेलन एक बड़ा कदम साबित होगा।