January 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Custom Milling Scam | रोशन चंद्राकर की जेल स्थानांतरण पर कोर्ट का आदेश, महासमुंद जेल भेजने की तैयारी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Custom Milling Scam | Court order on Roshan Chandrakar’s jail transfer, preparation to send him to Mahasamund jail

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को रायपुर सेंट्रल जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है। यह फैसला प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश ने जेल प्रशासन के अनुरोध पर सुनाया।

सूत्रों के अनुसार, रोशन चंद्राकर को अगस्त 2024 में बीमारी के कारण अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तलाशी के दौरान उसकी जेब से 7 हजार रुपये बरामद हुए। इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय को इसकी सूचना दी गई और रोशन को महासमुंद जेल में भेजने का अनुरोध किया गया था। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और रोशन को दूसरी जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।

इससे पहले, रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कई अन्य आरोपियों को भी अलग-अलग जेलों में भेजा गया था। इनमें शराब कांड में शामिल अनवर ढेबर को अंबिकापुर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को कांकेर, पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को जगदलपुर, कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा और कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल भेजा गया था। हालांकि, हाईकोर्ट के निर्देश पर इन सभी को वापस रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

अब रोशन चंद्राकर को भी दूसरी जेल में स्थानांतरित किया गया है, और जेल प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *