Cg News | पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, हैदराबाद से SIT ने दबोचा
1 min readCG News | Suresh Chandrakar, the mastermind of journalist Mukesh Chandrakar murder case, arrested, caught by SIT from Hyderabad.
बीजापुर। जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
#WATCH | Prime accused of journalist Mukesh Chandrakar’s murder case, Suresh Chandrakar, who was absconding after the crime, has been detained. The accused was detained from Hyderabad late last night by the SIT and he is being questioned
In Bijapur, SIT in-charge, Mayank Gurjar… pic.twitter.com/f4hCz9Wb7D
— ANI (@ANI) January 6, 2025
भ्रष्टाचार उजागर करने पर रची हत्या की साजिश –
जानकारी के मुताबिक, सुरेश चंद्राकर एक ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उसकी भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिससे सुरेश नाराज था। इसी नाराजगी में उसने मुकेश की हत्या की साजिश रची और अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में भाई और सुपरवाइजर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलवाया।
अब तक चार आरोपी गिरफ्तार –
इस मामले में सुरेश चंद्राकर के अलावा तीन अन्य आरोपी, जिनमें उसके सगे भाई शामिल हैं, पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। SIT ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पूछताछ जारी, बड़े खुलासे की उम्मीद –
पुलिस का कहना है कि सुरेश चंद्राकर से अभी पूछताछ जारी है और इस हत्याकांड से जुड़े कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।
पत्रकार संगठनों में आक्रोश –
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पूरे राज्य में आक्रोश है। कई पत्रकार संगठनों ने न्याय की मांग की है और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने की अपील की है।
SIT की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि मामले से जुड़े सभी पहलू जल्द ही सामने आएंगे और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।