Chhattisgarh | नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित
1 min readChhattisgarh | Chief Municipal Officer of the municipality suspended
रायपुर। राज्य शासन ने दल्लीराजहरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र वार्डेकर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कोंडागांव नगर पालिका में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पदस्थापन के दौरान अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन कार्य और फर्नीचर खरीदारी में अनियमितताओं की जांच में गंभीर कदाचार पाए जाने पर की गई है।
निलंबन आदेश और आगामी कार्रवाई –
राज्य शासन ने भूपेन्द्र वार्डेकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें निगमन प्रशासन एवं विकास विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, जगदलपुर में मुख्यालय नियत किया है। निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसके साथ ही मंत्रालय ने निगमन प्रशासन विभाग को वार्डेकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए समय-सीमा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।